सीएम योगी के मीडिया सलाहकार के खिलाफ यूपी कांग्रेस आईटी सेल टीम ने की फर्जी खबरें फैलाने की शिकायत


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोरोना महामारी में एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां, सामाजिक संगठन आम लोगों की सेवा में लगे हुए हैं, लोगों को राशन पहुंचा रहे हैं, दवा पहुंचा रहे हैं, इलाज करवा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार फर्जी खबरें फैला रहे हैं। यह आरोप यूपी कांग्रेस के आईटी सेल द्वारा सीएम योगी के मीडिया सलाहकार पर फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के सोशल ट्विटर हैंडल से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहीं गई।



आईटी सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह आरोप लगाते हुए बताया गया कि सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से आज तक की एक खबर को ट्वीट किया। खबर का शीर्षक थ- ’प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना’, इस खबर की सबहेडिंग थी-कोरोना प्रियंका गांधी की योगी सरकार को नसीहत मेडिकल स्टाफ के साथ करें न्याय।
लेकिन बहुत ही शातिर ढंग से योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने फोटोशॉप से ’न्याय को अन्याय’ में बदल दिया और अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रियंका जी, आपकी बात दुनिया भरके लिए सिर्फ नसीहत होती है। मगर माफी चाहेंगे योगी सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकती यह काम दूसरी पार्टी की सरकारें ही कर सकती हैं भाजपा सरकार नहीं।



आईटी सेल द्वारा बताया गया कि मृत्युंजय कुमार के इस ट्वीट के बाद जब आज तक की वेबसाइट पर खबर तलाशा गया तो इस किस्म की कोई खबर नहीं लगी थी बल्कि खबर में दूसरे शीर्षक से लगी थी। यानी कि योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने खबर का फोटोशॉप बनाया और आजतक मीडिया हाउस से जुड़ी पत्रकार मौसमी ने इस तरह की किसी खबर का अपने ट्विटर अकाउंट से खंडन कर दिया है। आईटी सेल मृत्युंजय कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि वें इस तरह कई बार फेक खबरों को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करने के लिए बदनाम हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार