सीएम योगी का बड़ा फैसला, वाराणसी समेत 15 जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्र पूरी तरह से सील, कोई भी दुकान नहीं खुलेगी


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे लड़ाई में लॉकडाउन बढ़ाये जाने की अटकलों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है। जिसके तहत उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के ऐसे इलाके जिसमें कोरोना मरीज पाये गये है, उन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन 15 जिलों में 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील करने के आदेश दिया हैं। जिसके तहत आज रात 12 बजे के बाद लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज पूरी तरह सील हो जाएंगे।


मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन जिलों के हॉटस्पॉट एरिया को 13 अप्रैल तक पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस दौरान कोई दुकानें नहीं खुलेंगी, सिर्फ आश्वयक वस्तुओं की होम डिलिवरी होगी। इसके साथ ही केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत दी जाएगी। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार