सीआरपीएफ जवान विनय ने निभाया वादा, पीएसी कैंप, चौकी सहित पूरा गांव हुआ सेनेटाइज



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। अपने वादे के मुताबिक सीआरपीएफ जवान विनय प्रताप सिंह ने सोमवार को विकासखंड के पूरे भभौरा गांव को सेनेटाइज कराया। इस दौरान उनकी युवा शक्ति टीम की ने सेनेटाइजेशन कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग किया। सोमवार की सुबह किये जा रहे सेनेटाइजेशन के दौरान ना सिर्फ डोर टू डोर बल्कि गांव में स्थित चौकी और पीएसी कैंप को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया। जिससे कि लोगों की सेवा में जुड़े ये कोरोना वारियर्स खुद सुरक्षित रहकर दूसरों को सुरक्षित करें। 



बता दें कि वाराणसी के पहड़िया स्थित सीआरपीएफ के 95वीं बटालियन में तैनात जवान विनय प्रताप सिंह ने कोविड-19 के इस संकट के दौर में अपने जन्मभूमि के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने दो माह की सैलरी से पूरे भभौरा गांव में मॉस्क व सेनेटाइजर का वितरण करवाया। इस दौरान उन्होंने यह वादा किया था कि जल्द ही पूरे गांव को सेनेटाइज किया जायेगा। 



अपने वादे के मुताबिक सीआरपीएफ जवान ने सोमवार को पूरे गांव को सेनेटाइज करवाया। जिसमें उनके युवा शक्ति टीम ने उनका बढ़-चढ़कर सहयोग किया। गांव में पहुंचे कर्मियों ने पूरे गांव में डोर टू डोर सेनेटाजेशन करते हुए गांव के पुलिस चौकी और पीएसी कैंप को सेनेटाइज किया। 



इस दौरान विनय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने सुरक्षा के साथ सतर्कता की भी अति आवश्यकता है, इसलिए गांव में सेनेटाइजेशन के साथ लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें हमारे सीआरपीएफ साथियों के साथ ही हमारी युवा शक्ति की टीम ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इस दौरान युवा शक्ति टीम से अभय कुमार सिंह, मेडिंस उर्फ रिंकू, विनोद, अरविंद, संजय, अशोक, रिंकू, सूरज, लालू व विनोद पाल सहित अन्य मौजूद रहे। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार