सप्तसागर दवा मंडी खोलने को लेकर कारोबारी बंटे, एक गुट शर्तों के हिसाब से खोलने पर अड़ा तो दूसरा बंदी के लिए
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दुकान खोलने की तय हुई शर्तें
कर्मचारियों, एजेंटों की जांच के बाद ही दवा मंडी खोलने के लिए डीएम को पत्र
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सप्तसागर दवा मंडी के एक बड़े कारोबारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने, उनके परिवार के लोगों के अलावा सम्पर्क में आने फुटकर दुकानदारों के संक्रमित होने के बाद मंडी को खोलने को लेकर कारोबारी दो भागों में विभाजित हो गए हैं। एक गुट जहां एक मई से सप्तसागर मंडी को खोलने के लिए कह रहा है तो दूसरे गुट ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पुनः विचार करने को कहा है।
बताते चलें कि सप्तसागर दवा मंडी में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद से ही मंडी बंद चल रही है। जिससे दवाइयों की उपलब्धता पर संकट खड़ा हो गया है। इसको देखते हुए दवा कारोबारियों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोतवाली में मंगलवार को हुई बैठक में एक मई से कुछ शर्तों के साथ सप्तसागर दवा मंडी खोलने की बात पर सहमति बनी। तय हुआ कि सप्तसागर के अलावा बुलानाला व नेहरू मार्केट की थोक दवा मंडी एक मई से सप्ताह में छह दिन पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक खुलेगी। मंडी स्थित सभी दुकानों को दो हिस्सों आड व इवेन नंबर में बांटा दिया गया है। आधी दुकान एक दिन खुलेंगी तथा आधी उसके अगले दिन। उक्त दुकानों को दो हिस्से में बांट कर पुलिस प्रशासन व केमिस्ट एसोसिएशन को उपलब्ध करा दी गई है।
सूची के अनुसार, आड नंबर वाली दुकानें सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी। जबकि इवेन नंबर वाली दुकानें मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को खुलेगी। मंडी में जाने के लिए चुना गली व टाउनहाल गेट के सामने वाली ही गली खुलेगी। इसके अलावा सभी मार्ग बंद रहेंगे। हर दुकान पर मालिक, एक ऑपरेटरे व दो कर्मचारी ही रहेंगे। दुकान पर खुदरा दुकानदार नहीं आएंगे। वे फोन या मेल से ऑर्डर देंगे। दवाओं की सप्लाई संबंधित दुकान पर प्रशासन की तरफ से निर्धारित वाहनों से ही की जाएगी। जनपद के बाहर की दुकानों के आर्डर सिर्फ ट्रांसपोर्ट से ही जायेंगे। मंडी में कार्य करने वाले मजदूरों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। मंडी में रहने वाले अपने आधार कार्ड के साथ आ-जा सकेंगे। बैठक में एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, औषधि निरीक्षक सौरभ दुबे, थाना प्रभारी महेश पांडेय, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज खन्ना व महामंत्री संदीप चतुर्वेदी आदि थे।
वहीं दूसरी तरफ, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व मंत्री संजय सिंह ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को दिये गये पत्रक में सप्तसागर दवा मंडी को एक मई से न खोलने की मांग की है। उन्होंने पत्रक में उल्लेख किया है कि एडीएम सिटी व सिटी एसपी के साथ दवा विक्रेता संगठनों की हुई बैठक में एक मई से मंडी को खोलने की बात हुई है। लेकिन बैठक के बाद नई परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है। दवा विक्रेता का परिवार भी कोरोना पॉजिटिव की चपेट में आ चुका है। इतना नहीं, कोरोना पॉजिटिव दवा विक्रेता के कई कर्मचारी व उससे जुड़े फुटकर दुकानदारों पर भी खतरा मंडरा रहा है। सप्तसागर मंडी के कटरों के ऊपर परिवार भी रहता है। ऐसी स्थिति में जब तक कोरोना संक्रमण दवा कारोबारी से जुड़े सभी लोगों की जांच न हो जाएं, मंडी को न खोला जाए। उन्होंने आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमित दवा विक्रेता के आसपास के दुकानदारों की भी जांच होनी चाहिए।