सपा के वरिष्ठ नेता ने भाजपा सरकार पर किया तीखा हमला, डाक्टरों पर हमले के लिए ठहराया जिम्मेदार



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। सपा के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने कहा है कि भाजपा के नफरत के व्यापार को ही अपना मिशन बना लेने के परिणामस्वरूप डॉक्टरों पर हमला हो रहा है व सब्जी बेचने वाले मारे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार सद्भाव की स्थिति बनाने के बजाय सद्भाव में आग लगाने का काम कर रही है। 
सपा के वरिष्ठ नेता श्री चौधरी ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर तीखे हमले किये हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने इस देश के बेबस और निरीह लोगों को इच्छाशक्ति दी थी और श्रम से अपने पैरों पर खड़ा होने का हौसला दिया था। उन्होंनेे आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने अपने अनियोजित फैसलों से उस इच्छा शक्ति और उस हौसले को तोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप देश के तीस फीसदी लोग फिर से 1947 से पहले की स्थिति में पहुँच गए हैं। 
उन्होंने दावा किया है कि ये लोग इस समय दाने-दाने के लिए मोहताज हैं। उन्होंने कहा है कि यह देश सबका है। सभी लोग मिलकर धीरे-धीरे ही सही, एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण कर रहे थे कि देश में नफरत और झूठ के बल पर भाजपा की एक ऐसी सरकार सत्ता में आ गई, जो सरकार में होने के बाद से ही नफरत के व्यापार को ही अपना मिशन बना बैठी है। परिणाम सामने हैं, डॉक्टरों पर हमला हो रहा है, सब्जी बेचने वाले मारे जा रहे हैं और सरकार सद्भाव की स्थिति बनाने की जगह सद्भाव में आग लगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर होते तो वह नफरत के इस सियासी कारोबार को रोकने के लिए लोकसभा से लेकर सड़क तक खड़े नजर आते। वह नहीं हैं, इसलिए हम सभी लोगों का दायित्व है कि हम सभी लोग राष्ट्रपुरुष चन्द्रशेखर की तर्ज पर देश में सद्भाव का माहौल बनाए रखने का हर सम्भव प्रयास करें।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार