संकटकाल में संकटमोचन की भूमिका निभा रही संस्था, पीएम केयर फंड में दिये 4.48 लाख
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आए नगर की समाजसेवी संस्थाओं ने विगत दो सप्ताह में पीएम केयर्स फण्ड में 4 लाख 48 हजार एक सौ सहयोग राशि जमा किया है। संस्था ने जिले में सभी संस्थाओं से मिली धनराशि का विवरण भी सार्वजनिक कर दिया है। महामारी में संकटमोचन बन कर उभरी संस्थाओं ने जो ईमानदारी से कार्य किया हैं, यह कालांतर तक याद रखा जाएगा।
संस्था की धनराशि सार्वजनिक करने से पीएम केयर्स फंड में और भी लोग जुड़ेंगे। पीएम केयर्स फंड में भारत विकास परिषद-51000, रोटरी क्लब-55000, अति प्राचीन रामलीला कमेटी-51000, एम०डी०होमियो लैब-100000, होमियोपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन-100000, सर्राफा व्यापार मंडल-42000, उत्थान फाउंडेशन ट्रस्ट-11000, साहित्य चेतना समाज-11000, सेवा समर्पण संस्थान व एस एस वाई संगठन-11100, राग योग केंद्र-5000, अग्रवाल हार्डवेयर-11000 आदि लोगों ने योगदान दिया है।
प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कचहरी स्थित एक प्रतिष्ठान में एकत्र होकर यह संकल्प लिया कि इस अभियान को और गति देते हुए और संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। पीएम केयर्स अधिक से अधिक फण्ड जमा कराया जाएगा। संस्था संयोजक संजीव गुप्ता ने अपना कहा कि सभी दानदाताओं व संस्था से अपील है कि 9984910999 व्हाट्सएप पर डिटेल भेज दें जिससे अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें।