संकट मोचन मंदिर में मना डिजिटल हनुमान जयंती, भक्तों ने लाइव दर्शन कर लिया आशीर्वाद
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। चैत्र सुदी पूर्णिमा को संकटमोचन मंदिर में हनुमंत लला की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। प्रातः छह से आठ तक श्रीराम भक्त हनुमान की भव्य झांकी सजायी गयी। इसके साथ ही बैठकी झांकी भी भव्य रुप से सजी। लॉकडाउन के चलते मंदिर में आम भक्तों का प्रवेश निषेद्य रहा। मंदिर के लोगों ने ही अंजनी पुत्र का सविधि पूजन किया। सविधि पूजन अखाड़ा तुलसीदास के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के सान्ध्यि में किया गया। उन्होंने सभी भक्तांे से अपील किया कि वह हनुमान जी को अपनी श्रद्धा व भक्ति घर से ही अर्पण करें। इस दौरान महंत जी ने बताया कि प्रभु की कृपा से कोरोना भी जल्द दूर हो जायेगा।
वर्ष में एक बार होता है बैठकी श्रृंगार
महंत प्रो.विश्वम्भर नाथ मिश्र ने बताया कि संकट मोचन मंदिर में वर्ष भर विभिन्न श्रृंगार किये जाते हैं लेकिन वर्ष में पहली बार हनुमान जयंती पर ही श्रीहनुमान जी का बैठकी श्रृंगार किया जाता है।