संकायाध्यक्ष ने राष्ट्रहित में लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का किया आवाह्न


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पूरे भारत में कोरोना के कारण भय का माहौल बना हुआ है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसको लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक निपटने में लगे हुए है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोशल डिस्टेंस व 21 दिनों के सम्पूर्ण लॉक डाउन का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हर व्यक्ति अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है, जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सके।
इसी कड़ी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डा. वंशीधर पाण्डेय ने बेहतरीन पहल करते हुए घर बैठे ही लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। संकायाध्यक्ष द्वारा खुद लॉक डाउन के नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए विभिन्न विभागों के शिक्षकों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर उनसे आग्रह किया कि कृपया छात्र-छात्राओं के शैक्षिक समस्याओं के निराकरण हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहे। 
इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वें सभी अपने परिवार, समाज, राष्ट्र एवं मानवता के हित में कोरोना के संक्रमण को रोकने लिए लॉक डाउन की अहमियत समझते उसका पूरी तरह से पालन करें। अपने तथा अपने अभिभावकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय की आधिकारिक बेवसाइट पर छात्रों के लिए स्टडी मैटेरियल उपलब्ध है। छात्र लॉक डाउन के दौरान इस स्टडी मैटेरियल का लाभ उठाये और लॉक डाउन में के समय को सार्थक बनाये। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार