संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायका पक्ष ने हत्या का लगाया आरोप
जनसंदेश न्यूज
रानी की सराय/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में बुधवार को महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायका पक्ष ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है।
कोटवा निवासी प्रिया 30 वर्ष पत्नी अवधेश मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर पति पत्नी मंे तू-तू मै-मै हुई थी। बाद में सभी भोजन कर सो गये। अवधेश बच्चों के साथ बाहर सोया था, जबकि प्रिया कमरे में दरवाजा बंद कर सोई थी। बुधवार को काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो अवधेश बाहर से दरवाजा पीटना शुरू किया। बगल से झांक कर देखा तो प्रिया फंदे पर लटक रही थी।
परिजनों की सूचना पर मायके के साथ पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पास एक छः माह की पुत्री व दो पुत्र हैं। अवधेश मंा बाप का एकलौता है। मृतका की शादी 2014 में हुई थी। मायका नगर कोतवाली के कोलघाट मुहल्ले में है। मायके के लोगों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है। एसओ केशव द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट होगा। तहरीर मिली है, रिपोर्ट आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।