संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत


पति  समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज


चौबेपुर।  शिवदशा गांव में संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार को विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि उसकी मौत बाथरूम में गिरने से हुई है जबकि विवाहिता के मामा ने हत्या का आरोप लगाया है। मामा की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ संबन्धि थाने में मामला दर्ज कराया गया। 
धौरहरा गांव निवासी रामानन्द ने अपनी भांजी अंजली उर्फ रूबी (35)  की शादी दस साल पहले  शिवदशा गांव निवासी अमरनाथ राम के पुत्र सुरेंद्र राम से हुई थी। अंजली को एक पुत्र व एक पुत्री है। रामानन्द  का आरोप है कि मेरी भांजी अंजली से गुरुवार की शाम मोबाइल से बात हुई थी। परिजनों द्वारा प्रताड़ित करने की बात उसने बताई थी। अंजील सामान्य मौत नहीं बल्कि उसके पति,देवर, ननद, सास और ससुर ने मिलकर की है। और हत्या गला दबाकर की गई है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर वापस लौट आयी । 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा