समय निर्धारण के साथ हो ईंट की बिक्री, ईंट भठ्ठा संघ अध्यक्ष ने डीएम से रखी मांग



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। ईट भट्ठा संघ के भदोही जिलाध्यक्ष मिठाई लाल दुबे ने जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद से संचालकों का भट्ठा संचालकों का दर्द बयां करते हुए ईट बिक्री के लिए समय निर्धारण के साथ अनुमति देने की मांग की। जिलाध्यक्ष मिठाई लाल दुबे ने बताया कि इस समय जनपद के सभी ईंट भट्ठे बंद होने के कगार पर है। जो मजदूर भट्ठे पर रुके हुए हैं, उनको भोजन आदि की व्यवस्था भट्ठा संचालकों द्वारा की जा रही है। जनपद में ग्रीन जोन होने की वजह से कुछ कार्यों में सशर्त काम कराने जाने की अनुमति दी गई है। 
ईट भट्ठा संचालक ने जिलाधिकारी से वार्ता करते हुए बताया कि भट्ठे के संचालन की भी अनुमति दी गई है, किंतु ईटों की बिक्री की भी समयावधि की शर्तों के साथ अनुमति दी जाए। जिससे कि भट्ठा संचालकों की आर्थिक परेशानियां दूर हो सके और मजदूरों को भोजन आदि की समस्या ना हो। जिलाध्यक्ष मिठाई लाल दुबे ने प्रभारी मंत्री जेपी निषाद को भी समस्या से अवगत कराते हुए ईंट बिक्री हेतु शर्तों के साथ छूट दिलाने की मांग की है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा