साइबर अपराधियों ने उप कृषि निदेशक के खाते से 66 हजार उड़ाया, लेकिन पुलिस की सक्रियता से 50 हजार हुए वापस



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। साइबर अपराधी दिनों दिन अपना पांव पसारते जा रहे है और उनके निशाने से सरकारी अधिकारी भी नहीं बच पा रहे है। ऐसा ही मामला बलिया जनपद में हुआ। जब साइबर अपराधियों ने उपनिदेशक कृषि को ही अपना निशाना बना लिया और उनके खाते से 66000 रूपये उड़ा दिया। हालांकि पुलिस के साइबर सेल की सक्रियता से उप कृषि निदेशक के खाते में 50 हजार धनराशि वापस आ गई, शेष धनराशि को भी वापस लाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। 
बता दें कि बीते 8 अप्रैल को बलिया के उप कृषि निदेशक अजेश कुमार ने पुलिस से किये शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा उनके खाते से फर्जी तरीके से 66000 निकाल लिया गया है। प्राप्त शिकायत के बाद सक्रिय हुई साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई की। जिसके फलस्वरूप 13 अप्रैल की शाम 48,000 रूपया व 2892.38 रूपया कुल 50892.38 रूपये वापस उनके खाते में वापस आ गई। 
हालांकि साइबर सेल शेष धनराशि को साइबर अपराधियों से वापस कराने के प्रयास में जुटी हुई है। साइबर सेल की इस त्वरित कार्रवाई से उप कृषि निदेशक, बलियाने टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया। साइबर सेल टीम में साइबर सेल बलिया प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, आरक्षी अमरनाथ मिश्रा, प्रशांत कुमार सिंह, कृष्ण मोहन शुक्ला रहे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार