सड़क पर चल रहे भूखे राहगीरों को भोजन करा रहे यह समाजसेवी
जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। लॉकडाउन के चलते शहर में काम करने वाले मजदूरों, रिक्शा चालक व दैनिक मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले मजदूरों को राहत सामग्री के लिए प्रकाश अस्पताल भीरपुर के डॉ. विजय बाबू यादव समाज सेवा में दस दिनों से उन जरूरत मंदों के लिए मसीहा बन कर गरीबों की मदद कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से उनके परिवारीजनो में खाने का संकट पैदा हो गया था। डीहा, गधियाव गांव के किसानों व जरूरतमंदों के लिए प्रति दिन सौ से अधिक लोगों को खाना खिलाने से लेकर उनके बीमारियों का भी ख्याल रखना उनका उद्देश्य बना गया है। वही दूसरी ओर सड़क मार्ग पर चलने वाले राहगीरों को मुफ्त में भोजन की सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उनकी इस पहल से जहां एक ओर चर्चा का विषय बना हुआ है तों वहीं दूसरी इस महामारी के संकट के चलते और समाज सेवियों ने इस जंग में सामने आकर प्रेम भाव से असहाय पीड़ितों के मदद् के लिए आगे आ रहे हैं।