सार्थक सेवा फाउंडेशन की अपील, गरीबों की स्वाभिमान को ना पहुंचायेंं ठेस



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति में जरूरतमंदो का सहयोग कराना और उनकी तकलीफ को कम करना हम सब का उद्देश्य है और होना चाहिए, ना कि उनकी स्वाभिमान को ठेस पहुंचना। यह बातें सार्थक सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा गिरी ने कहीं। 
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के ऐसे समय में गरीबों की स्वाभिमान को ठेस ना पहुंचाये और सेवाभाव से कार्य करते हुए मदद करने के दौरान उनकी फोटो ना लें। 
कहा कि हममें से बहुत से लोग जरूरतमंदो की सेवा और सहयोग करते हुए तस्वीर ले रहे है और स्थानीय समाचार पत्रों प्रकाशित और सोशल मिडिया मे पोस्ट कर रहे है, आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है उनकी तस्वीर न लें। आज के हालात मे हमसब जरूरतमंदो का जो सहयोग कर पा रहे है, वो इसलिये की कुदरत हम लोगों को माध्यम बनाये हुए है, इसलिए आप सभी से अनुरोध है, खुद को सिर्फ माध्यम ही समझे, अन्नदाता नहीं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार