सांसद डा. रीता बहुगुणा ने अपनी पिता की स्मृतियों को किया याद, सैकड़ों परिवाराें को राशन सामग्री वितरित
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा द्वारा शनिवार को अपने स्वर्गीय पिता हेमवंती नंदन बहुगुणा का 101 जन्म शताब्दी वर्ष मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों को साझा किया गया साथ ही सैकड़ों परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय बहुगुणा जी से काफी कुछ सीखा है। आज उनके जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनकी स्मृतियां एक बार फिर से ताजी हो गई। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पिता जी के जन्म शताब्दी वर्ष को पिछले एक वर्ष से विभिन्न प्रांतो में कई आयोजन किये गये।
जिसमें सबसे महत्वपूर्ण माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अपने निवास स्थान से स्वर्गीय बहुगुणा जी के स्मृति में डाक टिकट जारी करना रहा। इसके साथ ही महाराष्ट्र में मुशायरा, यूपी सीएम द्वारा युवा कार्यक्रम, उत्तराखंड में खेलकूछ समारोह सहित अन्य कार्यक्रम महत्वपूर्ण है।
इस दौरान करीब 400 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किया गया। इसके साथ ही संभरण गृह, शिशु गृह, विधवा आश्रम की भी शुरूआत की। वहीं दूसरी तरफ वाराणसी में बहुगुणा समिति के अध्यक्ष डा. अशोक कुमार सिंह ने एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्गीय बहुगुणा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।