साल 2020 में ‘तूफान’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाका करने को तैयार हैं फरहान



जनसंदेश न्यूज़ 
नई दिल्ली। लगातार अविश्वसनीय किरदारों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने वाले फरहान अख्तर जल्द ‘तूफ़ान’ के साथ 2020 अपने नाम करने के लिए तैयार है। फरहान अख्तर मनोरंजन का एक बहुमुखी पैकेज है और उनके कौशल की कोई सीमा नहीं है। अभिनेता ने भारतीय फिल्म उद्योग के दर्शकों को कई यादगार किरदार दिए है।
दर्शकों को बॉलीवुड फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में अभिनेता का सबसे सार्थक और काव्य किरदार में से एक देखने मिला था। जिसमें फरहान ने एक विज्ञापन कॉपीराइटर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनका किरदार बेहद रचनात्मक था, जिसे मंत्रमुग्ध कर देने वाली कविता के साथ पेश किया गया था। जिसने फिल्म के सार को पकड़ते हुए दर्शकों के सामने एक सार्थक संदेश दिया था।
स्पोर्ट्स बायोपिक भाग मिल्खा भाग में, फरहान अख्तर ने विश्व चैंपियन धावक और ओलंपियन मिल्खा सिंह की प्रख्यात भूमिका निभाई थी। बड़े पर्दे पर उनका किरदार देखना बेहद प्रेरणादायक था। जिसने अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आवश्यक प्रेरणा प्रदान की थी। ‘द स्काई इज पिंक’ नामक इस फैमिली ड्रामा में फरहान एक पति और एक पिता की गहन भूमिका निभाते हुए नज़र आये थे, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा और किरदार को एक छोर से दूसरे छोर तक निभाने की उनकी क्षमता को साबित करता है।  
अभिनेता ने अपनी फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाओं के साथ कई पुरस्कार जीते हैं और उन फिल्मों को व्यवसायिक लोकप्रियता हासिल करने के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस बार फरहान अपनी आगामी फिल्म ‘तूफ़ान’ के साथ बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जहां वह अपने अभिनय कौशल और मुक्केबाजी के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतते हुए नज़र आएंगे।
फरहान ‘तूफ़ान’ के साथ बॉक्सिंग रिंग में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आरओएमपी पिक्चर्स के साथ एसोसिएशन में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘तूफ़ान’ राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है। फिल्म 18 सितंबर 2020 में रिलीज होने के लिए तैयार है।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार