रिहायशी मड़हे में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख, मां-बेटा झुलसे   



जनसंदेश न्यूज़     
सुईथाकला/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटघर गांव में शनिवार को अपरान्ह रिहायशी मड़हे में आग लगने से घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जबकि आग से माँ और बेटा मामूली रूप से झुलस गये। 
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अजय शर्मा पुत्र झूरी के दरवाजे पर बने छप्पर में अपराह्न 3 बजे खाना बनाते समय अचानक आग लग गई। परिवार के लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते तब तक पूरा छप्पर आग की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पा लिया गय। लेकिन आग की चपेट में आने से अजय की पत्नी साधना तथा आदित्य पुत्र अजय 6 वर्ष मामूली रूप से झुलस गया। आग की चपेट में आने से पड़ोसी दया शंकर सोनी का रिहायशी छप्पर भी आग की भेंट चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते हीं प्रभारी निरीक्षक सरपतहां विजय कुमार चौरसिया मौके पर पहुंचकर जच्चे व बच्चे को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा