रक्षामंत्री के गांव निवासी सीआरपीएफ जवान ने मातृभूमि के साथ की जन्मभूमि की सेवा, दो महीने की सैलरी से गांव मेें......

पूरे गांव को सेनेटाइज कराने के साथ मॉस्क और सेनेटाइजर किया वितरित


जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। एक सैनिक अपनी मातृभूमि से बेहद प्यार करता है और मातृभूमि की सेवा में सदैव तत्पर रहता है। फिर चाहे उसका सामना सीमा पर खड़े दुश्मनों से हो या फिर कोरोना वायरस जैसे अदृश्य दुश्मनों से ही क्यों ना हो। दिल में मातृप्रेम के जज्बे और जोश से भरे वें इस कार्य को करने में हमेशा ही तैयार रहते है। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव भभौरा के रहने वाले सीआरपीएफ जवान विनय प्रताप सिंह कुछ ऐसे ही जोश और जज्बे से भरे है। 



जिन्होंने मातृसेवा के साथ जन्मभूमि के प्रति भी अपने प्रेम को जाहिर किया और कोरोना वायरस के संकट के दौर में अपने दो महीने की सैलरी से पूरे गांव को सेनेटाइज कराने के साथ ही लोगों को मॉस्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। गौर करने वाली बात यह है कि यह कार्य उन्होंने ड्यूटी के दौरान रहकर की। गांव में उनके द्वारा ही गठित ‘युवा शक्ति टीम’ ने गांव में इस कार्य को अंजाम दिया। 



बता दें कि विनय प्रताप सिंह चकिया ब्लाक के भभौरा गांव के मूल निवासी है। 2011 में इन्होंने सीआरपीएफ ज्वांइन किया। इनकी पहली पोस्टिंग दिल्ली में हुई। इसके बाद 2013 से 2018 के बीच नार्थ इस्ट के मेघालय व शिलांग में नगा और बोरो उग्रवादियों के बीच ड्यूटी की। वर्तमान में ये 95वीं बटालियन वाराणसी के ज्ञानवापी की सुरक्षा में तैनात है। 
विनय का कहना है कि मातृभूमि की सेवा के साथ-साथ जन्मभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों को निभा कर वें काफी खुश और गौरवान्वित है। बताया कि उन्होंने इसी लक्ष्य के साथ युवा शक्ति टीम का गठन किया था। इनके युवा साथी समय-समय पर विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरूकता अभियान चलाते रहते है। 



कहा कि आज जब पूरा देश वैश्विक महामारी कोविड-19 के चपेट में है तो ऐसे दौर में जन्मभूमि के लिए अपनी 2 माह की सैलरी दी है, जिसके माध्यम से पूरे गांव में डोर टू डोर सेनेटाइजर और मॉस्क का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कोरोना संकट को देखते हुए वें गांव को सेनेटाइज भी करायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक कोरोना का संकट चल रहा है, तब तक वें अपने गांव के लिए हर संभव कार्य करते रहेंगे। 



गांव में उनके द्वारा गठित युवा शक्ति टीम के मेन्डिस उर्फ रिंकू, अभय सिंह, अरविंद, विनोद, संजय, अशोक, लालू, सूरज, रिंकू, विनोद पाल ने लोगों को मॉस्क और सेनेटाइजर वितरित किया।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार