राशन किट वितरण में कोई परिवार न छूटे, डीएम ने कई वार्डों का दौरा कर जांची सत्यता
डीएम कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों से ली वितरण की जानकारी
विभिन्न वार्डों का दौरा कर राशन किट वितरण की सत्यता जांची
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को शहर के विभिन्न वार्डों में दौरा कर राशन किट वितरण का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के आदमपुर जोनल कार्यालय, कज्जाकपुरा क्षेत्र में राशन किट वितरण की जानकारी ली तथा मौके पर किट वितरण कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन किट वितरण में कोई परिवार छूटने न पाये।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जिस क्षेत्र में राशन किट वितरण किया जाय, उस पूरे क्षेत्र को पूर्ण रूप से संतृप्त कर दिया जाय। इसके पश्चात उस क्षेत्र में थाने व चौकी से फूड पैकेट वितरण न किये जाने की जानकारी सबको दे दी जाय। आदमपुर जोनल कार्यालय पर लगभग 250 राशन किट बांटे गये। इसी लाट भैरव चौकी क्षेत्र में रेलवे लाइन के किनारे झोपड़ पट्टी में रह रहे 100 बांग्लादेशी परिवारों के रहने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने सभी परिवारों को किट देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एक सामान्य परिवार में चार से पांच लोगों पर एक किट दिया जाय। अगर किसी परिवार में इससे अधिक लोग हैं तो उन्हें दो किट दिया जाय। सरैयां पुलिस चौकी से 250 राशन किट वितरण किया गया। सारनाथ थाना क्षेत्र के पुराना पुल क्षेत्र में 200 राशन किट वितरण हुआ। क्षेत्रीय पार्षदों की उपस्थिति में सभी जगहों पर राशन वितरण किया गया। जिनके पास राशन कार्ड है, उनको राशन की दुकान से ही अनाज दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया प्रत्येक राशन किट में पांच किलोग्राम आटा, पांच किलोग्राम चावल, एक किलो अरहर का दाल, एक लीटर सरसों का तेल, रिफाइंड, मसाला, हल्दी, नमक आदि सामग्री प्रमुख रूप से रखा गया हैं।