राशन के दुकान पर मिली अनियमितता, दो कोटेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई


बेलवरिया और कलेक्ट्रेट प्रखंड के सस्ते गल्ले की दुकान पर मिली अनियमितता

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद में चल रहे लॉकडाउन के बीच बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सस्ते गल्ले की दुकानें खोली गईं। कोटेदारों की उन दुकानों पर राशन वितरण में प्रभावित रहा जहां सर्वर डाउन होने के कारण प्रक्रिया पर असर पड़ा।
डीएसओ ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश पर उचित दर की दुकानों से खाद्यान्न वितरण सुबह छह बजे से रात्रि नौ बजे तक किया जाएगा। भारत सरकार के निर्देश पर चिह्नित श्रेणी के लाभार्थियों को तीन माह का निःशुल्क खाद्यान्न और एक किलो प्रति कार्ड की दर से दाल का वितरण आवंटन प्राप्त होने के बाद भारतीय खाद्य निगम से उठान कर अलग से बांटेंगे।
हरहुआ ब्लाक के बेलवरिया ग्राम पंचायत में बीते 31 अप्रैल को कोटेदार अनिल कुमार सिंह उर्फ शमशेर सिंह और कलेक्ट्रेट प्रखंड की कोटेदार संध्या देवी के विरुद्ध अनियिमता का मामला पाया गया था। डीएसओ ने बताया कि दोनों कोटोदारों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की गयी है। प्रवर्तन टीम ने 53 विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया और जहां अनियमितता मिली वहां के दुकानदारों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।
दूसरी ओर, जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि डोर स्टेप डिलेवरी तथा होल सेल विक्रेताओं द्वारा सामग्री उठान और वितरण के लिए आवश्यक वाहन पास जारी हुए हैं। वहीं, होम डिलेवरी के लिए शहर में कुल एक दर्जन फर्मों से टाईअप किया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार