राजस्थान से आया विद्यार्थियों का दल, होगी स्क्रीनिंग, परीक्षण के बाद ही जा सकेंगे घर, खुशी ने बताये अपने अनुभव.....
विभिन्न कोचिंग स्कूलों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के गोपीगंज पहुंचने पर की गयी जांच
डीएम और एसपी ने मौके पर पहुँचकर ली जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश
जनसंदेश न्यूज़
गोपीगंज। कोटा (राजस्थान) में विभिन्न कोचिंग स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों से उनके घरों को भेजा जा रहा है। शनिवार की देर रात्रि से बसों द्वारा बच्चों का आना शुरू हो गया। जिन्हें गोपीगंज में रोककर छात्र-छात्राओं को ज्ञानपुर रोड स्थित आदर्श अतिथि भवन, जिला पंचायत बालिका विद्यालय में स्क्रीनिंग करने के बाद रखा गया। जहां पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि लखनऊ से कोरोना जांच किट के आने के बाद इनका (बच्चों) का परीक्षण किए जाने के बाद उनके घरों को भेजा जाएगा।
बतातें चले की भदोही के बच्चे इन बसों में सवार होकर अपने घरों को आये है। बच्चों से पूछने पर बताया गया कि मौके पर जिला प्रशासन द्वारा नाश्ता, चाय आदि का इंतजाम कराया गया। रास्ते के अनुभव के बारे में स्नेहा श्रीवास्तव पुत्री राकेश श्रीवास्तव गोपीगंज ने बताया कि घर पहुंचने की खुशी को हम बयान नही कर सकते। मौके पर बच्चों की देखरेख और सुरक्षा में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस दौरान जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के साथ अधीनस्थ को दिशा निर्देश देते रहे। मौके पर अपर जिलाधिकारी शैलेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव, नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह, कोतवाल कृषणानंद राय, चौकी इंचार्ज दयाशंकर ओझा आदि रहे।
समाचार लिखे जाने तक किसी भी बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए थे। अपने परिजनों से मिलकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नही था। बताते चले कि सदर तहसीलदार ने बताया कि कुल 121 बच्चे आये है जिनमे 20 छात्राएं 101 छात्र है। सभी के नाम पता मोबाईल नम्बर नोट कर जाने दिया जा रहा है।