राहत: यूपी पॉवर कॉरपोरेशन का ऐलान, इतने माह तक बिजली बिल पर नहीं लगेगा सरचार्ज


घरेलू, वाणिज्यिक और औद्यागिक उपभोक्ताओं के लिए 30 अप्रैल तक छूट


घरेलू व नलकूप वाले उपभोक्ताओं के तीन माह की औसत खपत पर लगेगा फिक्स चार्ज


औद्योगिक व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बिलों में लिया जाएगा 2/3 फिक्स या डिमांड चार्ज

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन अवधि अपने उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने की पहल की है। एक मार्च से 14 अप्रैल तक बनाये गये माह मार्च एवं अप्रैल के बिलों को 3, अप्रैल तक भुगतान करने की छूट प्रदान कर दी है, जिसमें टैरिफ के अनुसार देय तिथि के पूर्व जमा करने पर छूट यथावत रहेगी। 30 अपै्रल तक की अवधि का कोई भी सरचार्ज नहीं लगेगा। पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम. देवराज ने इस आशय का पत्र समस्त डिस्कॉम कंपनियों के प्रबंध निदेशक को भेज दिया है।
पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक की तरफ से भेजे गये पत्र में कहा गया है कि एलएमवी-वन (घरेलू उपभोक्ता) एवं एलएमवी-फाइव (नलकूप) के उपभोक्ताओं का बिल तीन माह के औसत खपत अथवा अनमीटर्ड श्रेणी में टेरिफ के अनुसार फिक्स चार्ज के बिल बनाये जायेंगे। अन्य श्रेणी के बिल लॉकडाउन खुलने के उपरांत 14 अप्रैल के बाद वास्तविक खपत के आधार पर बनाकर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा। 
उन्होंने कहा है कि वाणिज्यिक एवं औद्योगिक श्रेणियों तथा एलएमवी-टू, एलएमवी-सिक्स, एचवी-वन एवं एचवी-टू श्रेणी के बिल वास्तविक खपत पर बनाने के लिए तीन श्रेणियां निर्धारित की गयी है। पहले श्रेणी में अप्रैल के बिलों में 2/3 फिक्स चार्ज/डिमांड चार्ज लिया जाएगा (1/3 लॉकडाउन अविधि के अनुपात में)। दूसरी श्रेणी में मई माह के बिलों में 1/2 फिक्स चार्ज/डिमांड चार्ज लिया जाएगा (1/2 लॉकडाउन अविधि के अनुपात में)। 
तीसरी श्रेणी में अप्रैल में स्थगित फिक्स/डिमांड चार्ज को जून माह के बिल में एवं मई में स्थगित फिक्स/डिमांड चार्ज को जुलाई माह के बिल में चार्ज किया जाएगा, जिस पर उपभोक्ता को कोई भी सरचार्ज नहीं देना होगा। पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ने समस्त डिस्कॉम कंपनियों पूर्वांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल, केस्को के प्रबंध निदेशकों को इसका कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार