प्रयागराज में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस, कौशाम्बी में भी एक संदिग्ध संक्रमित मिला



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तब्लीगी जमात में शामिल होकर प्रयागराज आए इंडोनेशियाई नागरिक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे शहर की बड़ी आबादी पर दुनिया भर के लोगों की अपनी चपेट में लेने वाली महामारी का संकट मंडराने लगा है।
जिले में अभी तक इसका एक भी मामला पॉजिटिव नहीं आया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। इंडोनेशियाई नागरिक को कोटवा-बनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए कोरोना लेवल-1 के हॉस्पिटल में देर रात तक शिफ्ट कर दिया गया है। इंडोनेशियाई नागरिक की जांच का नमूना चार दिन पहले बुधवार को भेजा गया था। उसके साथ छह और इंडोनेशियाई और देश के अलग-अलग प्रांतों के चार नागरिकों का नमूना केजीएमयू लखनउ भेजा गया था। आठ नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि, तीन इंडोनेशियाई नागरिकों की रिपोर्ट नहीं जारी की हुई थी। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने तीन मामलों में से एक की पुष्टि कर दी। 
सीएमओ मेजर डॉ. डीएस बाजपेयी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से ही स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। इंडोनेशियाई नागरिक को करेली स्थित एक गेस्ट हाउस में रखा गया था। देर रात उसे एंबुलेंस के जरिए कोटवा-बनी स्थित कोरोना लेवल-1 के अस्पताल शिफ्ट कराया गया। सीएमओ के मुताबिक वहां पर डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार