प्रतापगढ़ में तीन कौशांबी और जमाती करोना पॉजिटिव, छापेमारी में पकड़े गये थे 57 जमाती



जनसंदेश न्यूज़
प्रतापगढ़/प्रयागराज। प्रतापगढ़ में तब्लीगी जमात से जुड़े तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पीड़ितों में दो महाराष्ट्र के भिवंडी और एक पुणे का रहने वाला है। तीन और लोगों के पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 6 हो गई है। वहीं कौशाम्बी के क्वारंटीन सेंटर में रखे गए एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस जिले में संक्रमितों की संख्या अब दो हो गई है। 
प्रशासन ने जिले की सभी मस्जिदों में छापा मारा था। इस दौरान अलग-अलग मस्जिदों से तब्लीगी जमात से जुड़े 57 लोगों को पकड़ा गया था। सभी बाहर के रहने वाले थे। सभी को अलग-अलग जगहों पर क्वारंटाइन किया गया था। रानीगंज इलाके की नरसिंहगढ़ स्थित मस्जिद में मिले तीन जमातियों के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी। खबर मिलने के बाद जेठवारा थाना के डेरवा बाजार  में रुके 13 जमातियों को भी पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन कराया था। दो दिन पहले इनका सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए लखनऊ भेजा था। 
बुधवार शाम को इनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिलाधिकारी डा. रुपेश कुमार ने बताया कि डेरवा में रुके जमात के तीन लोग कोरोना पीड़ित मिले हैं। सभी को प्रयागराज भेजा जा रहा है। पीड़ित कहां से आए इसकी जानकारी  जुटाई जा रही है। पता चला है कि तीनों लोग दुबई से मुंबई और फिर भिवंडी होते हुए ट्रक से डेरवा बाजार पहुंचे थे। सभी को प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन कराया गया था।
वही कौशाम्बी के सिराथू कस्बा के एक गांव में रहने वाला 21 वर्षीय युवक 29 मार्च को हरियाणा से घर आया था। यहां उसे स्थानीय गांव स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। इसी क्वारंटीन सेंटर में 31 मार्च को जोधपुर से आए एक युवक को भी शिफ्ट किया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट रविवार को देर रात पॉजिटिव आई। पहले संक्रमित की रिपोर्ट आने के बाद हरकत में आए प्रशासन ने उसके साथ क्वारंटीन सेंटर में रहे सभी आठ लोगों और संपर्क में आए चार अन्य सहित 12 को मुख्यालय मंझनपुर स्थित क्षय रोग अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया था। संक्रमित युवक के साथ में रहे सभी 12 लोगों के खून का नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया था। 
सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को इनमें से सिर्फ एक रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट में 21 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। बाकी 11 लोगों की जांच रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने संबंधित ग्राम सभा के साथ तीन किमी के क्षेत्र को सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया है। वही कोरोना पॉजिटिव मरीज को प्रयागराज रेफर करने के साथ ही क्षय रोग अस्पताल में क्वारंटीन पर रखे गए। संदिग्ध लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी भी तेज कर दी गई है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार