प्रधान ने आशा कार्यकत्री से की मारपीट, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, अधीक्षक को सौंपा पत्रक



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। आशा संगनी के संग मारपीट की घटना अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मारपीट में आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर आशा संगिनियों ने स्वास्थ अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। आशा संगनियों ने प्रधान की गिरफ्तार की मांग करते हुए न्याय करने की बात कहीं। 
बता दें कि विगत 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की निरीक्षण करने तहसीलदार के बढ़ाया गांव में गई थी। जहां उनके साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के शिव कुमार यादव व गांव की आशा संगिनी अनीता सिंह भी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर ग्राम प्रधान दुर्गेश यादव तथा आशा संगिनी अनीता सिंह के साथ मारपीट हो गई। जिसके बाद अनीता सिंह ने अतरौलिया थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी ना होने से आक्रोशित आशा संगनियों ने अतरौलिया स्वास्थ्य अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की मांग की। आशा संगिनियों का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है, तो ऐसे में हम स्वच्छंद होकर कैसे कार्य कर सकते है। अतरौलिया स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन को विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ली है, आगे की कार्रवाई के लिए उनसे कहा जाएगा।
भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने की घटना की निंदा 
भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देश आज संकट से गुजर रहा है। ऐसे में इन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने बताया कि इस घटना से माननीय स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश को फोन से अवगत करा दिया गया है तथा उनसे इसमें तत्काल कार्रवाई कराने की  मांग की गई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए माननीय मंत्री जी द्वारा अपने विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिए।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार