पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. ने भार बांटने को 21 जिलों में 142 नये उपखंडों का किया सृजन


पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन ने प्रस्ताव को दी हरी झंडी


वाराणसी देहात क्षेत्र में सात उपखंड नये बने, भार बराबर

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. (पूर्वांचल-डिस्कॉम) ने काम के बोझ को कम करने के लिए अधिभारित उपखंडों को कई भागों में विभाजित कर दिया है। पूर्वांचल-डिस्कॉम के अधीन वाले 21 जिलों में 142 नये उपखंड बनाए गए हैं, इसमें वाराणसी देहात क्षेत्र में बनाए गए सात उपखंड भी शामिल है। पूर्वांचल-डिस्कॉम के इस प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने हरी झंडी दे दी है। पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष की स्वीकृति का पत्र पूर्वांचल-डिस्कॉम मुख्यालय को मिल गया है। 
पूर्वांचल-डिस्कॉम सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ वर्षों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के चलते उपभेक्ताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में उपखंड अधिकारियों पर काम का बोझ काफी बढ़ गया, खासकर देहात के क्षेत्रों में। चंूकि शहरी क्षेत्र की तुलना में देहात का क्षेत्र का दायरा काफी बड़ा होता है। ऐसे में देहात क्षेत्र के उपखंड अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए पूर्वांचल-डिस्कॉम के अधिकारियों ने अधिभारित उपखंडों को विभाजित करते हुए नये उपखंड बनाए। 
पूर्वांचल-डिस्कॉम सूत्रों की मानें तो वर्तमान में 21 जिलों में 212 उपखंड कार्यरत है। इसमें से अधिकांश उपखंड उपभोक्ताओं की संख्या के चलते अधिभाारित हो चुके थे। इसको देखते हुए नये उपखंड का निर्माण किया जाना आवश्यक हो गया था। लिहाजा, पूर्वांचल-डिस्कॉम में 142 नये उपखंड का प्रस्ताव बनाकर पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति अब मिल चुकी है। पॉवर कॉरपोरेशन के निदेशक (का.प्र. एवं प्रशा.) एके पुरवार ने पूर्वांचल-डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के. बालाजी को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि नवसृजित 142 उपखंड के प्रस्ताव को चेयरमैन ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। लिहाजा, नवसृजित उपखंडों को अविलम्ब क्रियाशील करते हुए इसकी सूचना कॉरपोरेशन मुख्यालय को अवगत कराएं। नवसृजित उपखंडों को मिलाकर अब पूर्वांचल-डिस्कॉम के अधीन 354 उपखंड हो जाएंगे। 
एक नजर वाराणसी देहात के नवसृजित उपखंड पर
विद्युत वितरण खंड            वर्तमान उपखंड                              स्वीकृत उपखंड
प्रथम वाराणसी                सिगरा प्रथम व द्वितीय             पिंडरा, हरहुआ, बड़ागांव व नेवादा
द्वितीय वाराणसी            बरईपुर प्रथम व द्वितीय       काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन, रोहनिया, राजातालाब व द्वितीय
चिरईगांव वाराणसी          चिरईगांव प्रथम व द्वितीय         चिरईगांव, चोलापुर, उगापुर व आयर



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार