पूर्वांचल के इस जनपद में मिला पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जनपद में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। कोपागंज कस्बा के दोस्तपुरा निवासी एक युवक कुछ दिन पहले सहारनपुर से अपने घर आया था। उसके आने की सूचना जैसे ही अधिकारियों को हुई इसके स्वैब का सैम्पल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था। जांच के लिए रिपोर्ट आते ही प्रशासन को उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली। कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद आला अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी शुरू की। इसके साथ युवक के संबंधियो व उस क्षेत्र को पूरी तरह से क्वांरटाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा