फेसबुक पर कोरोना की दवाई बताने लगे ग्राम प्रधान, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



जनसंदेश न्यूज़
चितबड़ागांव/बलिया। थाना क्षेत्र के टीकादेवरी नगपुरा ग्राम प्रधान राकेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह पुत्र रविंद्र सिंह द्वारा फेसबुक पर नोवेल कोरोना की दवाई पोस्ट करने पर चर्चा में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। प्रधान द्वारा फेसबुक पर दावा किया गया था कि नीम के पत्ती, फिटकरी व कपूर को उबालकर उसे छान लें और उसके भांप को सूंघने से नोवेल कोरोना जैसी महामारी का गारंटी के साथ सफल ईलाज किया जा रहा है। 
उक्त पोस्ट को देखने के बाद प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग राकेश सिंह के दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक हरिराम मौर्या ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ग्राम प्रधान को आईपीसी की धारा 188 व 279 मे चालान कर दिया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार