पीएम की अपील को सफल बनाने को प्रधानाध्यपकों, शिक्षामित्रों के साथ बच्चों के अभिभावकों से अपील, सोशल मीडिया का लिया सहारा


दीपक अथवा टॉर्च जलाने को व्हाट्सएप से भेजी अभिभावकों को सूचना


प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की टीमों को सौंपी थी जिम्मेदारी


स्कूली बच्चों को घर से निकले बगैर रोशनी करने के लिए दिये थे निर्देश


एप के जरिये प्रधानाध्यापकों, अध्यापकों, शिक्षा मित्रों को दी जानकारी

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घरों के लगातार रह रही जनता का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को रात दीपक या टॉर्च जलाने के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी इससे उत्साहपूर्वक हिस्सेदारी करने का आह्वान किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से इस बारे में सभी एबीएस, विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और टीचरों समेत ग्राम प्रधान तक को सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा गया था।
घर-घर में रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीपक, टॉर्च या मोबाइल फोन की लाइट जलाने के लिए बीएसए ने व्हाट्सएप के जरिये संबंधित लोगों को सूचना दी थी कि वह प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को इसमें सम्मिलित कराएं। बच्चे अपने-अपने घर की छतों, बरामदों या घर के भीतर ही भवन की लाइट ऑफ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजन में हिस्सा लें।
स्कूलों के बच्चों तक यह सूचना पहुंचाने के लिए दीक्षा एप समेत ऐसे सभी व्हाट्सएप ग्रुप और एसएसएस सिस्टम का उपयोग किया गया जिनमें विद्यालयों के बच्चों के अभिभावकों के फोन नंबर फीड हैं। अध्यापकों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और ऐसे सभी कर्मचारियों के माध्यम से घर बैठे ही सूचना प्रसारित करायी गयी थी। विभागीय जानकारी के मुताबिक इसके लिए जिले में प्राथमिक स्कूले के 4877 प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापद, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 1676 प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकस 2122 शिक्षा मित्र तथा अनुदेश्कों को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। इनके अलावा ग्राम प्रधानों को भी कवायद के बारे में सोशल मीडिया के जरिये बताया गया था।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार