पवित्र माह रमजान को लेकर बैठक, प्रशासन करेगी आपकी हर संभव मदद


रोजा रखने और इबादत करने में नहीं होगी कोई असुविधा 

जनसंदेश न्यूज़
भदोही। सुरियावां थाना परिसर में गुरुवार को रमजान को लेकर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक भूषण वर्मा ने सुरियावां व आसपास के उलेमाओं और नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने कहा की लॉकडाउन के दौरान 25 अप्रैल से शुरू होने वाले पवित्र माह रमजान में रोजा रखने और इबादत करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी सहयोग करने के लिए प्रशासन तैयार है। सभी लोग नमाज पढ़े लेकिन मस्जिद में 4 लोगों से ज्यादा न रहे। 
मस्जिद में इमाम और मोअज्जिन ही रहें। इस पर उलेमाओं ने रमजान में संभावित समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि सेहरी और इफ्तार के वक्त प्रशासन इतनी ढील दे कि रोजे के दिनों में जरूरी चीजें लोगों को आसानी से मिल सके। इस पर उपजिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि खजूर और बर्फ की दुकानें मोहल्लों में खुलवा दी जाएगी। बिजली व्यवस्था ठीक रहेगी। किसी तरह की कोई परेशानी नही आने दी जाएगी। मोहल्लों में उचित दर पर सभी चीजें मुहैय्या करा दी जाएंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के द्वारा भेजे गए पैसे के बारे में कहा कि आपके द्वार ही रुपये मिल जाएंगे। कही जाने की जरूरत नही पड़ेगी। इस अवसर उलेमा आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा