पहले पत्रकार अब उनके छोटे पर भाई पर हुआ हमला, दबंगों ने छत से परिजनों पर की पत्थरबाजी
जनसंदेश न्यूज़
हंडिया/प्रयागराज। हडिया थाना क्षेत्र के डोकरी गांव निवासी पत्रकार राजेश कुमार यादव के छोटे भाई को बीते मंगलवार शाम को सैदाबाद बाजार से घर के लिए जा रहा थे। रास्ते में ही गांव के दबंगों ने जिनसे इनकी रंजिश चल रही है। घेराबंदी कर पत्रकार के छोटे भाई बृजेश पुत्र संतलाल की जमकर पिटाई कर दी।
वहीं जब परिजनों ने घर पर शिकायत लेकर गए तो दबंगों द्वारा छत पर चढ़कर नीचे उपस्थित पत्रकार के परिजनों पर पत्थरबाजी कर दी। जिसमें चचेरे भाई शिव शंकर दिनेश राहुल वह घर की अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। वही सूचना पर पहुंचे पत्रकार राजेश यादव ने गंभीर छोटे भाई बृजेश को फौरन हण्डिया थाने ले गए, जहां दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपरदहा में इलाज के लिए भेज दिया। डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पत्रकार का छोटा भाई जिला अस्पताल में जिंदगी व मौत से लड़ रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि पत्रकार राजेश यादव व पड़ोस की पुरानी रंजिश चल रही है। जिसमें बीते 21 दिसंबर को पत्रकार राजेश यादव पर भी हमला कर घायल कर दिया था। और विज्ञापन के लिए ले जा रहे पैसे को भी लूट लिए थे। वही राजेश यादव की तहरीर पर थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं की। फिलहाल दूसरी बार यह हमला छोटे भाई पर हुआ। दुबारा भी पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की।