पहल: इस इंटरमीडिएट कालेज के सभी विद्यार्थियों के अप्रैल व मई की फीस माफ, संस्था देगी शिक्षकों का वेतन
जनसंदेश न्यूज़
नंदगंज/गाजीपुर। लॉकडाउन के कारण जहां पूरी तरह से अर्थव्यवस्था के पहिए रूक गये है और लोगों के रोजगार भी पूरी तरह से ठप हो गये है। ऐसे समय में विक्रम फाउंडेशन ट्रस्ट ने एक सराहनीय पहल की है। जिसके तहत ट्रस्ट ने इंटरमीडिएट कालेज बासूचक में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अप्रैल व मई महीने का फीस पूरी तरह से माफ कर दिया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष बालेश्वर सिंह ने कालेज के प्रबन्धक, कमेटी एवं प्राधानाचार्य से टेलिफोनिक वार्ता के बाद यह निर्णय लिया।
ट्रस्ट की इस पहल से लगभग 250-300 परिवारों के अभिभावकों को इस संकट घड़ी में एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि इसके साथ ही विद्यालय के स्व-वित्तपोषित शिक्षकों एवं स्टाफ को अप्रैल तथा मई माह का वेतन विक्रम फाउंडेशन की तरफ से देने का भी निर्णय लिया गया है। शिक्षकों एवं स्टाफ को दो माह का वेतन समय से मिलने पर उनके परिवार के साथ विद्यालय को भी राहत प्रदान करेगा। फाउंडेशन के इस निर्णय का अभिभावकों एवं शिक्षक कर्मियों ने सराहना करते हुए स्वागत किया हैं।