पांच साल रिश्ते में रहने के बाद अप्रैल में शादी करने जा रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, लग गया लॉकडाउन तो फिर कुछ ऐसे......


जनसंदेश न्यूज़

मुंबई। पांच सालों रिश्ते में रहने के बाद इस साल अप्रैल महीने में शादी करने के फैसले के बीच में ही लॉकडाउन लग गया। उसके बाद भी कपल के शादी के इरादे नहीं छूटे और परिवार और दोस्तों की गैरमौजूदगी में ही दोनों शादी के सात जन्मों के बंधन में बंध गये। इस दौरान जोड़े ने सोशल डिस्टेंसिंग के सहित अन्य सभी नियमों का पालन पूरी गंभीरता के साथ किया।
देश भर में कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन लागू है और किसी भी सार्वजनिक आयोजन सहित भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर रामकिशन चव्हाण पिछले पांच वर्षों से अपनी प्रेमिका रीमा सिंह के साथ रिश्ते में है। दोनों ने इस साल अप्रैल में अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी करने का फैसला लिया था। 
इसी बीच फैले कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया। जिसके बाद भी दोनों के इरादे नहीं डिगे और नियत तिथि को ही शादी करने का फैसला लिया। गुरूवार को रामकिशन चव्हाण ने यहां कांदीवली उपनगर के एक मंदिर में अपनी प्रेमिका रीमा सिंह से शादी की। 
खास बात यह रहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया। विवाह के बाद दंपति ने कहा, “हमारा रिश्ता पिछले पांच साल से था और हमने इस महीने शादी करने का फैसला किया था।”
भले ही बंद के चलते धूमधाम से शादी करने की उनकी योजना पर पानी फिर गया हो लेकिन दंपति शादी को टालना नहीं चाहते थे क्योंकि कर्फ्यू की अवधि बढ़ने की काफी अफवाहें थीं। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार