पांच बच्चों के साथ महिला ने गंगा में लगाई छलांग, खुद तैरकर आ गई बाहर, लेकिन बच्चे....



जनसंदेश न्यूज़


भदोहीा। गोपीगंज के जहांगीराबाद गांव की मंजू यादव पत्नी मृदुल यादव ने अपने पांच बच्चों को शनिवार की रात गंगा में फेंक दिया। इसकी सूचना लोगों को मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों और ग्रामीणों के सहयोग से सभी बच्चों की तलाश कर रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई सफलता नही मिल सकी है। पुलिस के अनुसार घरेलू झगड़े की वजह से अवसाद में आकर महिला ने यह कदम उठाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव उर्फ मुन्ना की पत्नी मंजू यादव (36) देर रात अपने पांच बच्चों वंदना 12 वर्ष  रंजना 10 वर्ष  शिव शंकर 8 वर्ष  पूजा 6 वर्ष संदीप 5 वर्ष को लेकर जहांगीराबाद बरागदहवा घाट पहुंची। उसने सभी बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी। जिसके चलते पांचों बच्चे गंगा में डूब गए, वही मंजू तैरकर बाहर आकर घाट के किनारे बैठी रही। सुबह जब ग्रामीणों की निगाह पड़ी तो पूछे जाने के बाद बताया कि मैने अपने पांचों बच्चों को गंगा में डुबो दिया।


घटना के संबंध में उन बच्चों के पिता मृदुल यादव से पूछा गया तो उसने बताया कि मैं कल से ही झारखंड चला गया था। वहां से मैं रात चलकर आया तो मुझे मालूम हुआ कि तुम्हारे यहां यह हादसा हुआ है। उसने किसी प्रकार के घरेलू विवाद से इनकार किया। उसने बताया कि पत्नी मानसिक रूप से स्वस्थ भी है, समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा कदम कैसे उठाया। वहीं बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने ऐसा निर्णय लिया।

खबर लिखे जाने तक पुलिस बल के साथ लोकल गोताखोरों से बच्चों की तलाश में लगे रहे। कुछ समय बाद क्षेत्राधिकारी कालू सिंह के साथ फायर की गाड़ी के साथ गोताखोर पहुंचकर बच्चों को खोजने का प्रयास में लगे रहे। मौके पर जिलाधिकारी भदोही तथा पुलिस अधीक्षक भदोही मय पुलिस बल के मौजूद हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार