पाक की नापाक हरकत, सेना ने उड़ाएं आतंकी ठिकाने, 50 से अधिक आतंकियों के मारे जाने खबर, घुसपैठ कराने की ताक में था दुश्मन


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऐसे नाजुक दौर में भी पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार की देर शाम उत्तरी कश्मीर के उड़ी और केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पीओके में तीन से चार आतंकी ठिकाने उड़ा दिए। जिसमें 50 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पाकिस्तान गोलीबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में था। 



शुक्रवार की देर शाम उत्तरी कश्मीर के उरी और केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की तरफ से पंजगाम, मलिकपोरा, टीसीपी, हफरादा और फरकियां के रिहायशी इलाकों में भी गोलाबारी हुई। भारत की तरफ से इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना द्वारा तीन से चार आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया गया। 



(FILE PHOTO)


सैन्य प्रवक्ता ने सेना की जवाबी कार्रवाई में दुश्मन को भारी नुकसान हुआ है। आतंकी ठिकानों को उड़ाए जाने का सेटेलाइट इमेज वीडियो सेना ने जारी किये है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान इस गोलाबारी की आड़ में आतंकियों को घुसपैठ कराने की ताक में है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार