ओबरा तापीय परियोजना में लगी आग, सभी इकाई बंद, उत्पादन ठप


परियोजना की 12वीं इकाई के स्वीच यार्ड में लगे ट्रांसफार्मर की सीटी में ब्लास्ट होने से भड़की आग   

जनसंदेश न्यूज
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय तापीय परियोजना में बुधवार की दोपहर लगभग बारह बजे 12वीं इकाई के स्विच यार्ड में लगे ट्रांसफार्मर की सीटी फटने से आग भड़क गई। इसके चलते परियोजना की सभी ईकाइयां बंद पड़ गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटे भर में आग पर काबू पा लिया। आग से परियोजना को लाखों रुपए की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 
बताया गया कि ट्रांसफार्मर की सीटी फटने से इंसुलेटर के टुकड़े बगल की आईसीटी में टकरा गए। इंसुलेटर के टुकड़ों के टकराने से रेडिएटर में छेद हो गया जिससे तेल की गिर रही धार में भीषण आग पकड़ लिया। इसके चलते तापीय परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता वाली 9वीं, 10वीं तथा 11वीं इकाई बन्द हो गयी। वहीं 13वीं इकाई पहले से ही आर एंड एम में चल रही है। 
अचानक परियोजना की समस्त इकाइयों के बंद हो जाने के चलते पारेषण लाइन भी पूरी तरह से बंद हो गई। हालांकि आग की सूचना लगते ही सीआईएसफ फायर के जवानों द्वारा मौके पर पहुंचकर महज आधे घंटे में ही आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया। इसके पूर्व इकाइयों के बंद होने के चलते परियोजना का उत्पादन लगभग 440 मेगा वाट से शून्य हो गया। 
वही आग पर काबू करने के पश्चात तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आर पी सक्सेना के नेतृत्व में अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा सीमित संसाधन में कठिन प्रयास कर बंद इकाइयों को चालू करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कयास लगाया जा रहा था कि बुधवार की देर रात तक बंद पड़ी समस्त इकाइयों को उत्पादन कर लिया जाएगा। बता दें कि समस्त इकाइयों के बंद हो जाने पर परियोजना कलोनी की विद्युत आपूर्ति इलाहाबाद फीडर एक से बिजली लेकर की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार