न्यूनतम मूल्य पर अबाध जारी रखें दूध की आपूर्ति, डीएम ने दुग्ध उत्पादकों के साथ की बैठक



जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को कैंप कार्यालय में जनपद के दुग्ध उत्पादकों के साथ बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने बाजार में दूध का रेट और दूध के वाहनों से चल रही ढुलाई आदि के बारे में जानकारी लेते हुए अवश्यक निर्देश दिये।
डीएम ने मीटिंग में दुग्ध उत्पादकों से दूध के रेट के बारे में पूछा। दुग्ध उत्पादकों ने उन्हें बताया कि भैंस का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और गाय का दूध 46 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी न करने और यथासंभव न्यूनतम मूल्य पर दूध की निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने की अपील की।
श्री शर्मा ने उनसे कहा कि दूध ढोने वाली गाड़ियों के आवागमन में किसी भी स्तर पर समस्या आने पर मुझे बताएं। हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को न रोकने के निर्देश पहले ही संबंधित विभागों को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी दूध की सट्टियां लगायी जाती हैं, वहां किसी भी स्थिति में भीड़ नहीं लगनी चाहिए। मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक में अमूल, पराग, पारस, मदर डेयरी और अन्य स्थानीय डेयरी के संचालक उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार