नौगढ़ में 100 बच्चों को डीएम व एसपी ने बांटे 2-2 किलो देशी घी के लड्डू, परिजनों को दिया राशन
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर. के. नेत्रालय वाराणसी की टीम लगातार गरीबों की सेवा में जुटी है। सोमवार को मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट ने अपने सेवा कार्य के 32वें दिन जनपद के कुपोषित बालकों को कुपोषण से बचाने के लिए नौगढ़ के लगभग 100 कुपोषित बच्चों को 2 किलो प्रति बालक के हिसाब से शुद्ध घी के बेसन के लड्डू का वितरण किया। इसके साथ ही बालकों के परिजनों को प्रचुर मात्रा में खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई।
गौरतलब है कि पूर्व में ही मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अथक प्रयास एवं संयोजन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टी. एन. सिंह ने इन कुपोषित बालकों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए गोद ले रखा है। और समय-समय पर इनके पोषण के लिए सहायता प्रदान करते आ रहे है।
‘कुपोषण से बचाव’ के इस कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने विपरीत एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में रहने वाले इन कुपोषित बालकों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए आगे भी प्रयास जारी रखने एवं शासन के साथ सहयोग करने की बात कहीं।
इस अवसर पर मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक रंजीत कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी, विनोद मौर्य, सतीश मौर्य, चंद्रिका सिंह यादव, रंजीत मौर्य नीलू, डा.धनन्जय सिंह, प्रखर सिंह,रामनाथ जी, रंजीत सिंह (बबलू) मौर्य, सुमंत मौर्य, अरविंद पाण्डेय, दिनेश सेठ, संजीव कुमार सिंह, बंशनरायन यादव, राम जन्म यादव, राम आशीष यादव, मार्तण्ड गुप्ता, रिंकू विश्वकर्मा, आनंद मौर्य, अजय सिंह इत्यादि लोगों ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रशासन की तरफ से तहसीलदार आनंद कुमार, सीओ नौगढ़, थानाध्यक्ष नौगढ़, थानाध्यक्ष चकरघट्ठा, खंड विकास अधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।