नकाबपोश बदमाशों ने प्रधान को मारी गोली, हुए फरार, गांव में दहशत



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी अंतर्गत महड़ौरा गांव के प्रधान को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने महड़ौरा चौराहे पर गोली मारकर फरार हो गये। गोली प्रधान के कमर लगी। जिससे वें वहीं पर घायल होकर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर मौके पर उपस्थित लोग सहम गये। आनन-फानन में प्रधान को नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से डाक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। 
दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही मौके पर बलुआ थानाध्यक्ष समेत भारी मात्रा में पुलिस पहुँच कर घटना के बारे में जानकारी ली। प्रधान के ऊपर हुए हमले से गांव के लोगों में आक्रोश भी देखा गया। हालांकि बलुआ थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि हमलावर कही भी हो जल्द से जल्द गिरप्तार होंगे।
घटना के बाद प्रधान के पिता पिता का नाम शंकर यादव, माता मनरा देवी, पत्नी ममता देवी सहित बच्चे प्रतिक्षा, दीक्षा व सुभम सहित पूरा परिवार में दहशत में है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार