नहीं किया समझौता तो युवक को लाठी डंडे से पीटकर किया अधमरा, समझाने पहुंचे परिजन पर बरसाई गोलियां, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। थाना सरायनायत क्षेत्र के कोटवां गांव गुरूवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। जहां आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने पहले एक युवक को लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। उसके बाद जब परिजन उसकी शिकायत लेकर दबंगों के घर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके ऊपर गोलियां बरसा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले की जांच में जुट गई।  
सूचना के मुताबिक सुनील यादव पुत्र सूर्य बलि यादव अपने घर से कुछ दूरी पर अपने मित्र संजय यादव के घर गए थे। सुनील जैसे ही संजय के घर से बाहर निकले कि पहले से घात लगाये बैठे जय प्रकाश उर्फ लूलूरा, राम प्रकाश उर्फ मुंशी, अमित, अभिषेक, सूर्य प्रकाश उर्फ सूरज, चंद्र प्रकाश उर्फ कुल्लू, संदीप उर्फ बबउ, छोटू ने सुनील पर लाठी और डण्डे से हमला कर दिया।
इससे पहले कि सुनील कुछ समझ पाता दबंगों ने उसे मारकर अधमरा कर दिया।  इसकी सूचना लगते ही सुनील के परिजन इसकी शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे। जहां दबंग जय प्रकाश उर्फ लुल्लु बंदूक से ताबड़तोड़ गोलियां चलना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में मौके से पहुंची। वहीं डीएसपी फूलपुर, एसओ सरायनायत ने घायलों को उपचार हेतु बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण बेली हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि सभी आरोपी दबंग व अपराधी किस्म के बताये जा रहे है। इनके ऊपर स्थानीय थाने सहित कई अन्य थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। बताया जा रहा है कि आज की घटना का मुख्य कारण पूर्व में जयप्रकाश उर्फ लूलूर के ऊपर आपराधिक मुकदमा में समझौता करने में विफल होने के कारण हुआ। जयप्रकाश उर्फ लूलूर अवैध खनन में भी लिप्त है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार