न बैंड, न बाजा न शहनाई, 10 बाराती और दुल्हा-दुल्हन ने लिये सात फेरे


लॉकडाउन के कारण धूमधाम से नहीं हो पाई शादी

जनसंदेश न्यूज़
बिल्थरारोड/बलिया। न बाजा बजा और न ही शहनाई और ना ही बाराती जुटे। समीर एवं अंकिता ने सादे समारोह में सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गये। वर और वधु पक्ष से कुल 10 ही लोग ही इस विवाह में शामिल हुए। दोनों पक्षों से बाह्मणों ने विवाह की रस्म को पुरा कराते हुए सात फेरे लगवाये।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी स्व. श्रीनाथ जी वर्मा के पुत्र समीर उर्फ राजा और बिल्थरारोड यादव नगर वार्ड 11 के निवासी राजकुमार वर्मा की पुत्री अंकिता की सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शादी संपन्न हुई। बलिया से दूल्हा समीर अपने घर पांच सदस्यों के साथ मास्क लगाकर दो गाड़ियो से बिल्थरारोड पहुंचे। यहां वधु पक्ष की तरफ से पहले बरातियो को सेनेटाईजर कराया गया। इसके बाद मास्क भी दिये गये। मंडप मे मास्क और सेनेटाइजर को एक थाली मे सजाकर रखा गया। यहां मौजुद सभी लोगों ने एक-एक मास्क उठाकर अपने पास रखा। फिर मन्त्र शुरु हुआ। शादी संपन्न होने के बाद सुबह विदाई हुई। सभी को मास्क, गमछा, सेनेटाईजर, हैंडवास, साबुन, रुमाल आदि देकर विदाई की गई।



रिश्तेदारों को भेजा शादी का वीडियो 
बलिया। शादी की तैयारी लाक डाउन लगने से पहले से चल रही थी। सभी रिश्तेदारो को फोन से बताया भी गया था। दूर के रिश्तेदारो ने ट्रेन से टिकट भी बनवाया था, लेकिन लाक डाउन के चलते सभी ने आने में असमर्थता जता दी। शादी संपन्न होने के बाद सभी रिश्तेदारों को वीडियो भेजा गया।
बच गये सारे खर्च 
बलिया। हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनके बेटा-बेटी की शादी धूमधाम से हो। दोस्त-यार, रिश्तेदार, शुभचिंतक सब सामिल हो। बाजा, शहनाई, संगीत, भोजन, नाश्ता, फुल-माला, गाड़ी, घोडा, मैरेज हाल, रोड लाईट आदि सब कुछ हो, लेकिन लाकडाउन से सभी खर्च बच गये।
गरीबो मे बांटेंगे राशन: समीर
बलिया। दूल्हा समीर राजा ने कहा कि शादी मे बचे धन को गरीबो मे खर्च करेंगे। इस पैसे से राशन, मास्क, सेनेटाइजर, गमछा  खरीद कर जरूरतमंदों में वितरण किया जायेगा


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार