मुस्लिम बंधु ना हो निराश, रमजान के पूरे माह सारे सामानों की होगी होम डिलवरी



जनसंदेश न्यूज़
सैयदराजा/चंदौली। स्थानीय थाना परिसर में बुधवार की अपराह्न आगामी पर्व पवित्र माह रोज़ा को देखते हुए एसडीम व थानाध्यक्ष ने संभ्रांत नागरिको की एक बैठक कर लोगों की सभी समस्याओं के बारे जाना। वही उन्होंने बताया कि देश  कोविद-19 की महामारी का दंश झेल रहा है। जिसमें लोगांे से खास सहयोग करने की अपील के साथ ही घर में ही रहकर रोज़ा और तराविह पढ़ने की अपील की।
सम्भ्रांत नागरिक व मुस्लिम धर्मगुरु संग सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए शान्ति समिति का बैठक किया गया। जिसमें एसडीम विजय नरयाण सिंह सभी मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों से रमज़ान के माह में लोगों को घरों में तराविह (नमाज़) पढ़ने की अपील की। वही लोगों ने शाम को एक घंटे रियायत देने की बात कहते हुए समान की खरीददारी व सायं काल में बर्फ लेने की दिक्कत को दूर करने की बात सामने रखी गयी। जिसे एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए सभी सामानों कि होम डिलीवरी की बात कही।  
वहां बैठे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शासन प्रशासन को भरोसा दिलाया कि सम्पूर्ण रूप से लाकडाउन का पालन करते हुए हम सभी घरों से रोज़ा व नमाज़ करेंगे। वही मीटिंग बैठे लोगों ने एसडीम से बिजली कटौती व कम वोल्टेज की शिकायत की जिसपर तत्काल एसडीम ने बिजली विभाग से बात कर इससे सही करने को कहा। जहां थानाध्यक्ष ने सभी को लॉकडाउन का पालन करते हुए धार्मिक कार्य करने की बात कही। 
इस दौरान चेयरमैन वीरेंद्र जायसवाल, मौलाना अब्दुल बारीक, मौलाना अरसे आजम, अरशद अंसारी, फिराक अंसारी, इजहार अंसारी, इमरान सिद्दीक़ी, मुज़फ़्फ़र अंसारी, अरुण मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार