‘मोदी किट’ पाकर गरीबों के खिले चेहरे, लॉकडाउन में 150 गरीबों को हुआ वितरित



जनसंदेश न्यूज़ 
ग़ाज़ीपुर। कोरोना वायरस ने लोगों को पूरी तरह से बेबस और लाचार कर दिया है। कोरोना संकट में कई ऐसे लोग हैं जो जरूरत के सामनों के लिए तरस रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी संकट के इस घड़ी में जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए हर संभव कोशिश कर रहे है। एमएलसी विशाल सिंह चंचल प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने  सोमवार को ‘मोदी किट’ वितरण के दौरान कहीं। 
बताया कि इस किट में चावल, दाल, बिस्किट, तेल और साबुन जैसे जरूरी सामान होंगे। प्रतिनिधि ने वार्ड नंबर 21 नवाबगंज मोहल्ले में 150 गरीब असहाय लोगों राहत सामग्री दिया। आपदा प्रशिक्षक डॉ प्रदीप पाठक ने समस्त लोगों को लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंटिंग हाथ को बार-बार साबुन से साफ करने, मास्क का प्रयोग करने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सावधानी ही बचाव है, धैर्य एवं संयम के साथ नियम, निर्देशों का पालन करके ही संक्रमण से खुद और दूसरों को बचाया जा सकता हैं। इससे पहले एमएलसी ने एक करोड़ 25 लाख रुपए मेडिकल संबंधित सामानों के लिए दे चुके है। इस अवसर पर अनिल वर्मा, आनंद राजन राही, आयुष सिंह, मनीष श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा