मिली राहत, लॉकडाउन के कारण नहीं लगेगा 70 प्रतिशत बढ़ा हुआ गृहकर
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा आज नगर निगम में एक कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने प्रयागराज में लॉकडाउन की वजह से लोगों पर पड़ रहे अतिरिक्त भार से मुक्ति देते हुए गृह कर में बढ़ने वाले 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी को इस वित्तीय वर्ष के लिए स्थगित कर दिया।
उनका कहना था कि लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के चलते प्रयागराज के लोगों पर पिछले 30 दिनों से जो भार पड़ा हुआ है। वह अत्यंत ही दुखदाई और कष्ट से भरा हुआ है। प्रयागराज नगर निगम अपने शहर वासियों पर इस वक्त इस बड़े हुए गृहकर को लेकर कोई अतिरिक्त भार देना नहीं चाहती, इसलिए उक्त गृह कर को अगले वित्तीय वर्ष के लिए टाल दिया गया है। इसके साथ ही लॉकडाउन के चलते गृहकर के जमा करने की तिथियों में भी छूट का प्रावधान किया गया है।