मौत का खौफ देख बनारस भाग आई चीनी महिला, होटल स्टॉफ ने मणिपुर का बताया, खुली पोल तो मचा हड़कंप
अपार्टमेंट्स ने फ्लैट मालिक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर किया हंगामा
लॉकडाउन के कारण पटना में फंसा है फ्लैट का मालिक, पुलिस ने बुलाया
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। साकेतनगर कॉलोनी में स्थित कुबेर हाउसिंग अपार्टमेंट्स के फ्लैट नंबर 12 में 40 वर्षीय चीनी महिला के रहने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों ने फ्लैट मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। साथ ही अपार्टमेंट्स को ऊपर से लेकर नीचे तक सेनेटाइजर का छिड़काव करने की मांग किया। चीनी महिला की रहने जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पटना में रहने वाले फ्लैट मालिक संभव चतुर्वेदी से फोन पर पुलिस ने पूछताछ कर महिला के बारे में जानकारी जुटाई। इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि फ्लैट मालिक लॉकडाउन होने के कारण पटना में फंसा है। उसको सूचना देकर बुलाया गया है।
नेपाल के रास्ते अस्सीघाट पहुंची थी चीनी महिला
कोरोना महामारी से लगातार मौत की खौफ देखकर चीनी महिला बीते मार्च महीने में नेपाल के रास्ते होकर अस्सी घाट पहुंची। यहां एक होटल में ठहरी। इस दौरान लॉकडाउन होने के कारण चीनी महिला ऑनलाइन बुकिंग कर संभव चतुर्वेदी के इस अपार्टमेंट्स में रहने के लिए बीते 21 मार्च को आई। फ्लैट के मालिक संभव चतुर्वेदी ने इस इमारत में रहने वाले लोगों से चीनी महिला को मणिपुर का रहने वाला बताया था।
अपार्टमेंट्स में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि फ्लैट मालिक रिहायशी बिल्डिंग में ऑनलाइन गेस्ट हाउस का संचालन कर रहा है। इस बात की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लगी। चीनी महिला को सुबह शाम खाने पीने की चीजें लेकर दो युवक लिफ्ट से उसके फ्लैट में जाते थे। अपार्टमेंट में रहने वालों ने पुलिस को यह भी बताया कि संभव चतुर्वेदी कर्माजीतपुर सुंदरपुर में योगा आश्रम बनाकर विदेशियों को योगा सिखाता हैं।
एलआईयू को लगी भनक, पुलिस अंत तक बेखबर
संकट मोचन पुलिस चौकी से पांच सौ मीटर दूर पर स्थित कुबेर हाउसिंग अपार्टमेंट्स में चीनी महिला की रहने की सूचना उसके वीजा का डेट समाप्त होने पर स्थानीय एलआईयू कर्मियों को मिला। सूचना मिलने के बाद एलआईयू कर्मी मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर चीनी महिला के होने की पुष्टि कर दी। बावजूद इसके इंस्पेक्टर लंका और संकटमोचन पुलिस चौकी प्रभारी अंत तक मामले को दबाने में परेशान रहे हैं। वही भेलूपुर क्षेत्राधिकारी सुधीर जायसवाल ने बताया कि चीनी महिला की सूचना मिली है। इस मामले की छानबीन चल रही है। साथ ही स्वास्थ्य टीम को महिला की जांच के लिए बुलाया गया। अपार्टमेंट मालिक को दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किया जाएगा।