मस्जिद में नमाज अदा न करें बाहरी नमाजी, डीएम ने मुस्लिम धर्मगुरूओं और मुस्लिम संगठनों के साथ की बैठक
कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने को लागू लॉकडाउन का होगा कड़ाई से पालन : धर्मगुरू
रमजान के दौरान गली-मुहल्लों में निकलने की किसी को नहीं दी जाएगी छूट : कौशल राज
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने साफ शब्दों में कहा है कि मस्जिद में नमाज अदा करने की किसी बाहरी नमाजी को किसी कीमत पर छूट नहीं दी जाएगी। मस्जिदों में वे लोग ही नमाज पढ़ सकेंगे, जो उन मस्जिदों में रहते हैं। बाहर से कोई नमाजी हरगिज मस्जिद में नमाज पढ़ने नहीं जायेगा। वह गुरुवार को कैंप कार्यालय सभागार में मुस्लिम धर्मगुरूओं और मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रमजान के दौरान गली-मुहल्लों में निकलने की किसी को कदापि छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने हर मुहल्ले में दो-तीन वॉलंटियर बनाकर लोगों को बाहर निकलने से रोकने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद रोजेदारों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्रियों की किट जिला प्रशासन की तरफ से वितरित किया जायेगा। इसके अलावा चिह्नि त स्वंयसेवी संस्थाओं की तरफ और संबंधित थानों के सहयोग से भी आवश्यक खा़द्य सामग्री जरूरतमंदों तक पहुंचायी जायेगी।
बैठक में गुलाम यासीन ने कहा कि वर्तमान मौसम में डायरिया व अन्य सीजनल बीमारियों का अधिक प्रकोप होता है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए टीम के माध्यम से अस्पतालों में चिकित्सकीय सुविधा जरूरत पड़ने पर तत्काल मुहैया करायी जायेगी। शहर में की जा रही नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों में भी विशेष साफ-सफाई के लिए नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति के लिए पहले से ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। यदि फिर भी कहीं कोई समस्या आती है तो संबंधित विभाग या कन्ट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। बैठक में मौजूद धर्मगुरूओं ने भी कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लागू लॉक डाउन का पालन हर हालत में कराए जाने पर जोर दिया। धर्मगुरूओं ने कहा कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए लोग अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का हर हालत में पालन करें। बैठक में एसएसपी प्रभाकर चौधरी, नगर आयुक्त गौरांग राठी, एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह, शहर मुफ्ती बातिन एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।