मस्जिद में जमात के लिए आया मौलवी, मौलवी सहित सम्पर्क में आये सभी लोगों को किया गया क्वांरटाइन



जनसंदेश न्यूज़
गौराबादशाहपुर/जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बारी गांव स्थित मस्जिद में जमात के लिए आए संदिग्ध मौलवी की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान किसी की सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस और मुफ्तीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ श्रवण यादव भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मौलवी की स्वास्थ्य जांच की। 
इस दौरान पूछे जाने पर बारी स्थित मस्जिद के मौलवी नूर अल्ला ने बताया कि यह मौलवी लालगंज आजमगढ़ से आया है, इससे ज्यादा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं न तो इसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री पता है। फिलहाल एहतियातन उक्त मौलवी को जिला अस्पताल भेज दिया गया और उसे 14 दिन के लिए क्वारन्टीन कर दिया गया। श्रवण यादव ने बताया कि मौलवी के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो सभी को आइसोलेट और क्वारन्टीन किया जाएगा।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा