मस्जिद का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम-एसपी, बातचीत कर दिये आवश्यक निर्देश



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जुमे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ में गुजरी बाजार में स्थित बड़ी मस्जिद का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने वहां के मौलाना से बातचीत की। कहा कि कोई भी धार्मिक कार्य सभी लोग अपने घर से ही करें, ऐसी अपील करते रहें। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि मस्जिद में नमाज अदा करने का कार्य नहीं होना चाहिए। यह भी साफ किया कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी उल्लंघन दिखा तो प्रशासन सख्ती से निपटेगा। इस आपदा को हराने के लिए सबके लिए जरूरी है कि अपने घरों में ही रहे। पूजा का कार्य हो या नमाज, अपने घरों से ही करना है। 
हालांकि, मौलाना ने बताया कि पहले से ही लोगों से अपील की जा चुकी है और नमाज आदि लोग अपने घरों से ही अदा कर रहे हैं। भ्रमण के दौरान डीएम-एसपी ने वहां आसपास के कुछ लोगों से भी बातचीत की और लॉकडाउन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। अपील किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर कोई करें और कोरोना जैसे गम्भीर आफत से बचे रहें।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो