मंत्री ने जमात पर साजिशन कोरोना फैलाने का लगाया आरोप, सामाजिक बहिष्कार का किया आवाह्न
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने तबलीगी जमात पर साजिश के तहत कोरोना संक्रमण को फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने तबलीगी जमात के लोगों द्वारा प्रयागराज में 30 वर्षीय लोटन निषाद की हत्या की कड़ी निंदा की। श्री शुक्ल ने जमातियों से सजग रहने तथा उनका समाजिक बहिष्कार करने का आहवान किया। कहा कि ये मानवता के दुश्मन है। इनके खिलाफ खड़े होने की आवश्यकता है। मंत्री ने अपनी निधि से मृतक के परिजनों को एक लाख देने की घोषणा की।