मंडी में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, ना चेहरे पर मॉस्क और ना ही दिखीं सोशल डिस्टेसिंग
जनसंदेश न्यूज़
चन्दौली। जहां एक तरफ कोरोना (कोविड 19) को लेकर हाहाकार मचा हुआ हैं औऱ शासन प्रशासन लगातार लॉकडाउन के लिए लोगों से अपील कर रही है। वही चन्दौली के नवीन मंडी में शनिवार को एक अलग नजारा देखने को मिला। जहां नवीन मंडी में भारी संख्या में किसान अपना माल बेचने पहुंच गए और मंडी में देखते ही देखते मेले जैसा माहौल हो गया।
लापरवाही का आलम यह था कि ना किसी के पास माक्स था और ना ही सोशल डिस्टेसिंग देखने को मिली। ताज्जुब तो तब हुआ जब मौजूद अधिकारी व कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में नाकाम दिखे। भीड़ द्वारा लॉकडाउन की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
गौरतलब है कि मुख्य द्वार पर दो गार्ड तैनात किए गए हैं जो मंडी में प्रवेश करने वालो पर नज़र रखते हैं ।इसके बावजूद भी भारी संख्या में माक्स ना होना विभागीय लापरवाही को दर्शाता हैं। समय रहते ही इस पर ध्यान नही दिया गया तो हालात बिगड़ने में देर नही लगेगी। इस पर अभी तक प्रशासन का नज़र नही गया।
इस बाबत सदर एसडीएम विजय सिंह ने बताया कि नवीन मंडी में फुटकर खरीदारों की वजह से भीड़ बढ़ गई थी, लेकिन वहाँ रहने वाले दुकानदारों को हिदायत दिया गया हैं कि थोक व्यापारियों से ही लेनदेन होगा। सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त फोर्स व कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।